20210224 162346

अवैध विदेशी शराब फेक्ट्री का उदभेदन.

गढ़वा : गढ़वा में उत्पाद विभाग ने एक ऐसी नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है, जिसकी सप्लाई पड़ोसी राज्य बिहार के कई जिले मे जाती थी। शराब माफियाओ ने इस फैक्ट्री को ऐसे इजाद किया था जिसे आप देखकर दंग रह जाइयेगा। और जिस जगह यह फैक्ट्री संचालित की जा रही थी ठीक उसके पीछे सरकार विद्यालय संचालित है। मामला गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के राजबन्धा गांव का है जंहा उत्पाद विभाग के द्वारा नकली अंग्रेजी शराब के फैक्ट्री की किया गया उदभेदन भारी मात्रा में स्प्रीट, बना हुआ शराब और बनाने का उपकरण हुआ बरामद एक गिरफ्तार रात में चलती थी फैक्ट्री

इन दिनों गढ़वा में अवैध धंधे का कारोबार या फिर अवैध तरीके से सरकारी योजनाओं का बंदरबांट जैसे मामले जोरों पर चल रहें है, जिसका नतीजा यह है कि कुछ दिनों से गढ़वा चर्चा में है, क्योकि चाहे वह साइबर अपराध हो या अवैध कारोबार ये सब बिना भय के गढ़वा में फल फूल रहा है, इसी क्रम में मेराल थाना क्षेत्र के राजबन्धा गावँ में उत्पाद विभाग की बड़ी करवाई देखने को मिली जहां विभाग ने एक अंग्रेजी शराब बनाने वाली नकली शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया है, इस फैक्ट्री का संचालन बड़े पैमाने पर किया जा रहा था, इस फैक्ट्री से “रॉयल स्टेज” शराब का निर्माण किया जा रहा था और कई ब्रांड की रंगीन देशी शराब बनाने की तैयारी चल रही थी।

लेकिन उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में की गई करवाई की वजह से शराब माफियाओं के योजना पर पानी फिर गया गौरतलब है कि उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि इस तरह के अवैध कारोबार चल रहें है जिसे विभाग ने बहुत ही गोपनीय तरीके से धावा बोल भारी मात्रा शराब बनाने की सामग्री को बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस और उत्पाद विभाग के संयुक्त करवाई में यह फैक्ट्री का गोरखधंधा पकड़ा गया है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि हमारे यहां इस शराब की बिक्री नही की जाती है ये हो सकता है पड़ोसी राज्य जहां शराब बंदी कानून लागू है वहां जाता होगा।

नकली शराब फैक्ट्री का संचालन यूपी,बिहार और गढ़वा के शराब माफियाओं के द्वारा किया जा रहा था। जहां पर इस फैक्ट्री का निर्माण किया गया था वहीं नौनिहालों को पढ़ने की सरकारी विद्यालय भी स्थापित है जो अभी कोविड-19 के चलते बन्द है। यहां से बने शराब को माफियाओ द्वारा कई पड़ोसी राज्य जिसमे मुख्यरूप से बिहार जाता था इसके अलावे यूपी,एमपी और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिला में इसकी सप्लाई होती थी। उत्पाद विभाग द्वारा इस फैक्ट्री और फेक्ट्री से बरामद सामग्री की बात करें तो, यह फैक्ट्री पिछले एक माह से संचालित थी, जहां से 4800 सौ लीटर स्प्रीट, 1850 लीटर बोतल में पैक शराब, 400 लीटर तैयार शराब, 250 पेटी खाली बोतल, ढक्कन बंद करने वाला मशीन, भारी मात्रा में देशी शराब के लिए लाए गए बोतल, आर.ओ मशीन, एक जनरेटर तथा दो पानी टंकी की बरामदगी की गई है, यह फैक्ट्री रात में चलता था, फैक्ट्री से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हो पाई है जबकि अन्य लोग भागने में सफल रहे है।

गढ़वा, वी के पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via