पुलिस को मिली सफलता, सिर कटी लाश मामले में गायब सर किया बरामद.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!झारखंड का चर्चित ओरमांझी हत्याकांड में राँची पुलिस को बडी सफलता हांथ लगी है। युवती का सिर आरोपी के खेत से बरामद किया गया है। आज सुबह से ही राँची पुलिस आरोपी के घर के पास खेत और तालाब में कटे सिर की तलाश में थी। आरोपी की पत्नी की निशानदेही पर पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

गौरतलब है कि ओरमांझी में 3 जनवरी को एक युवती की सिरकटी लाश मिलने के बाद शहर में सनसनी फैल गई थी। इसके बाद राज्य में जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया गया, यहां तक कि इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री तक का लोगों ने विरोध किया था। राज्य भर में हुए विरोध को देखते हुए पुलिस भी प्रेशर में आकर इस मडर मिस्ट्री को सुलझानें में ताबड़तोड़ मेहनत कर रही थी ताकि आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ा जा सके। पुलिस नें इस मामले में सुराग देने वाले को 5 लाख का ईनाम देने की घोषणा भी की थी।

हत्या में पुलिस को बिलाल खान उर्फ शेख बेलाल की तलाश है। पुलिस इस हत्याकांड से पर्दा उठा सकती है। बेलाल को ही युवती का हत्यारा माना जा रहा है। वह हाल ही में जेल से निकलने के बाद से फरार है। उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने शेख बेलाल का पोस्टर भी जारी किया है और उसकी गिरफ्तारी में आम जनता से सहयोग मांगा है।

बताया जा रहा है कि शेख बेलाल सिर कटी लाश वाली युवती का पहला पति है। वहीं पुलिस नें युवती के दूसरे पति खालिद को हिरासत में ले लिया है। मारी गई युवती करीब दो महीने से लापता थी। शेख बेलाल नाम के अपराधी की तलाश है, जो युवती का पहला पति बताया जा रहा है। गौरतलब है कि जंगल में मिली सिर कटी लाश वाली युवती की पहचान चान्हो इलाके के चटवल गांव की एक दंपती ने की है।








