Videocapture 20210112 140835

पुलिस को मिली सफलता, सिर कटी लाश मामले में गायब सर किया बरामद.

Team Drishti.

झारखंड का चर्चित ओरमांझी हत्याकांड में राँची पुलिस को बडी सफलता हांथ लगी है। युवती का सिर आरोपी के खेत से बरामद किया गया है। आज सुबह से ही राँची पुलिस आरोपी के घर के पास खेत और तालाब में कटे सिर की तलाश में थी। आरोपी की पत्नी की निशानदेही पर पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

Videocapture 20210112 140830

गौरतलब है कि ओरमांझी में 3 जनवरी को एक युवती की सिरकटी लाश मिलने के बाद शहर में सनसनी फैल गई थी। इसके बाद राज्य में जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया गया, यहां तक कि इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री तक का लोगों ने विरोध किया था। राज्य भर में हुए विरोध को देखते हुए पुलिस भी प्रेशर में आकर इस मडर मिस्ट्री को सुलझानें में  ताबड़तोड़ मेहनत कर रही थी ताकि आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ा जा सके। पुलिस नें इस मामले में सुराग देने वाले को 5 लाख का ईनाम देने की घोषणा भी की थी।

Videocapture 20210112 142537

हत्‍या में पुलिस को बिलाल खान उर्फ शेख बेलाल की तलाश है। पुलिस इस हत्‍याकांड से पर्दा उठा सकती है। बेलाल को ही युवती का हत्‍यारा माना जा रहा है। वह हाल ही में जेल से निकलने के बाद से फरार है। उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने शेख बेलाल का पोस्टर भी जारी किया है और उसकी गिरफ्तारी में आम जनता से सहयोग मांगा है।

Videocapture 20210112 140806

बताया जा रहा है कि शेख बेलाल सिर कटी लाश वाली युवती का पहला पति है। वहीं पुलिस नें युवती के दूसरे पति खालिद को हिरासत में ले लिया है। मारी गई युवती करीब दो महीने से लापता थी। शेख बेलाल नाम के अपराधी की तलाश है, जो युवती का पहला पति बताया जा रहा है। गौरतलब है कि जंगल में मिली सिर कटी लाश वाली युवती की पहचान चान्‍हो इलाके के चटवल गांव की एक दंपती ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via