बीसीसीएल जन सेवा ट्रस्ट की ओर से गरीबो के बीच किया गया कम्बल का वितरण.
गढ़वा : सदर प्रखंड के बेलचम्पा गांव में बीसीसीएल जन सेवा ट्रस्ट की ओर से गरीबो के बीच किया गया कम्बल का वितरण, सदर प्रखंड के बेलचम्पा गांव के प्रशिक्षण केंद्र के प्रांगण में आज बीसीसीएल जन सेवा ट्रस्ट की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर डेढ़ सौ गरीब असहायों के बीच चूड़ा एवं कम्बल का वितरन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मौके जनसेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं कंपनी के एच आर हेड अजित तिवारी ने कहाकि जहां भी हमारी कम्पनी होती है आस-पास के इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम, गरीबो की मदद करने का कार्यक्रम चलती रहती है उसी के निमित आज इसी क्षेत्र के कारीगरों द्वारा तैयार किया हुआ कम्बल का वितरण ग्रामीणों के बीच किया गया। उन्होंने कहा कि अब जो भी कंबल गरीबों के बीच वितरण किया जाएगा वह यहां कारीगरों द्वारा बनाये गए होंगे अगर जरूरत पड़ी तो उन कारीगरों को कम्बल तैयार करने में मदद भी किया जाएगा।
गढ़वा, वी के पांडे









