जमीनी विवाद में एक लड़के ने अपनी चाची को कुल्हाड़ी से काटा, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत.
गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र के हरिगावां गांव में शनिवार की सुबह सीसम की लकड़ी काटने को लेकर उत्पन्न विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को दो लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया जिसमें इलाज के दौरान घायल महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरिगावां गांव निवासी महेंद्र तांतो व हीरा तांतो के परिवार में शिशम पेड़ का जड़ लेने को लेकर तू-तू,में-में चल रहा था। मामला इतना बढ़ गया कि हीरा तांतो का पुत्र सुरज ने महेंद्र तांतो की पत्नी अनिता देवी व पुत्री मंजू कुमारी को कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।
ग्रामीणों द्वारा तत्काल एंबुलेंस को कॉल कर घायलों को रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा गया जहां इलाज के दौरान अनिता देवी की मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार कुशवाहा ने हमला में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सहित खून से सना मिट्टी को अपने साथ ले गए। इस संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है।इधर मामले की अनुसंधान की जा रही है दोषी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।
गढ़वा, वी के पांडे