20250305 105716

साइबर ठगी के शिकार किसान ने किया आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

साइबर ठगी के शिकार किसान ने किया आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय किसान ने आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान की पहचान 55 वर्षीय मोरहा उरांव के रूप में की गयी है। वह गुमला के सदर थाना क्षेत्र स्थित अरमई गांव का रहने वाला था।

किसान मोरहा उरांव आत्महत्या करने से पहले उसने एक पर्चा लिख छोड़ा है। पर्चा में किसान ने अपने भाई और घरवालों से माफी मांगी है। पर्चा में मोरहा उरांव ने लिखा है कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है। साथ ही परिवार वालों से क्षमा करने की बात लिखी है।

मृतक किसान मोरहा उरांव के भाई जगना उरांव ने बताया कि मोरहा ने टैसेरा राइस मिल में अपनी धान की फसल बेची थी, जिससे उसे 68 हजार रुपये की कमाई हुई थी। उस रकम को उसने अपने बैंक खाते में जमा कर दिया था। यही उसकी जमा पूंजी थी। कुछ रोज पहले साइबर अपराधियों ने पूरी की पूरी रकम खाते से उड़ा लिया था। इसके बाद मोरहा काफी परेशान था।

Share via
Send this to a friend