IMG 20210206 WA0074

कोयला से लदी मालगाड़ी में भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर पाया काबू.

पलामू : पलामू में कोयला से लदी मालगाड़ी में भीषण आग लग गई. इसकी सूचना मिलने पर मोहम्मद गंज रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों ने मालगाड़ी को रोक दिया. उन्होंने तुरंत दमकलकर्मियों को सूचना दे दी. मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. दमकलकर्मियों तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. रेलकर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन उप प्रबंधक ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन से 18वां और 24वें दो डब्बे में उठते धुंए की सूचना सतबहिनी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ने दूरभाष पर दे दी थी. सूचना मिलते ही उस मालगाड़ी को मोहम्मदगंज स्टेशन पर रोक लिया गया. इसके साथ ही दमकल कर्मियों को सूचना देने के बाद पूरा मामला वरीय अधिकारियों को बता दिया गया था.

पलामू, अरुनिष सिंह

Share via
Send this to a friend