Img 20210402 Wa0061

राय रेलवे स्टेशन ने इस वर्ष लगभग 16 सौ करोड़ रूपया राजस्व कमाया.

खलारी : खलारी प्रखंड के तीन रेलवे स्टेशन राय, खलारी एवं मैक्लुस्कीगंज ने वर्ष 2020-2021 में लगभग 25 सौ करोड़ रूपये का राजस्व कमाया है। तीनो स्टेशनों ने मिलकर लगभग 48 सौ रेक कोयला डिस्पैच किया है। इन तीनों स्टेशनों से देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित पावर प्लांटों को कोयला डिस्पैच होता है। इन स्टेशनों से धनबाद रेल मंडल में अधिकतम कोयला डिस्पैच होने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले रेल यातायात निरीक्षक संजय कुमार को सम्मानित किया गया है।

कोयला डिस्पैच करने में राय तथा मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन ने नया कीर्तिमान बनाया है। मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन से राजधर सायडिंग का कोयला डिस्पैच होता है। मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन से गत वर्ष 735 रेक कोयला डिस्पैच् हुआ था। इस वर्ष मैक्लुस्कीगंज स्टेशन गत वर्ष का रिकार्ड ब्रेक करते हुए 969 रैक कोयला डिस्पैच किया है। इस स्टेशन ने लगभग पांच सौ करोड़ रूपये का राजस्व कमाया है। खलारी स्टेशन से इस वर्ष गत वर्ष की अपेक्षा 50 प्रतिशत कम कोयला का डिस्पैच हुआ है।

गत वर्ष खलारी स्टेशन से लगभग 16 सौ रेक कोयला डिस्पैच हुआ था लेकिन इस वर्ष इससे आधा रेक ही कोयला डिस्पैच् हो पाया है। वही राय रेलवे स्टेशन से लगभग तीन हजार रेक कोयला का डिस्पैच हुआ है। इस तरह राय रेलवे स्टेशन ने इस वर्ष लगभग 16 सौ करोड़ रूपया राजस्व कमाया है। हाजीपुर रेलवे जोन में किसी एक स्टेशन से सबसे अधिक राजस्व कामाने वाला स्टेशन राय बन गया है। राय स्टेशन से बचरा और आरसीएम सायडिंग को कोयला डिस्पैच् होता है। बचरा सायडिंग से राय रेलवे स्टेशन में गत वर्ष 1801 रेक कोयला डिस्पैच हुआ था। लेकिन इस वर्ष बचरा से 1457 रेक कोयला ही राय रेलवे स्टेशन आया।

वही आरसीएम सायडिंग से गत वर्ष की अपेक्षा शानदार प्रदर्शन करते हुए 1328 रेक की जगह 1506 रेलवे रेक कोयला डिस्पैच् करके नया कीर्तिमान बनाया है। यातायात निरीक्षक संजय कुमार बताते है कि इस शानदार प्रदर्शन तीनो रेलवे स्टेशन के प्रबंधक एवं कर्मचारियों की मेहनत तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में संभव हो सका है।

खलारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via