20251008 171953

ऊर्जा उत्पादन में आया नया मोड़, पहली बार क्लीन एनर्जी ने उत्पादन में थर्मल एनर्जी को पीछे छोड़ा

RI Tikakaran Banner 6x4 03 1

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवीन कुमार

स्वतंत्र ऊर्जा थिंक टैंक एम्बर (Ember) ने साल की पहली छमाही यानि जनवरी 2025 से जून 2025 तक के लिए अपनी ताज़ा रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट की मानें तो ऊर्जा उत्पादन में क्लीन एनर्जी उत्पादन का प्रतिशत 34.3 फीसदी बताया गया है। जबकि इसी काल खंड में थर्मल एनर्जी से उत्पादित ऊर्जा का हिस्सा 33.1 फीसदी है।

Banner Hoarding 1

देखा जाय तो क्लीन एनर्जी का उत्पादन 5,072 टेरावाट- घंटा (TWh) तक पहुंच गया। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 7.7 फीसदी अधिक है। क्लीन एनर्जी द्वारा ऊर्जा उत्पादन में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा की अहम भूमिका मानी जा रही है। 306 TWh के रिकॉर्ड उत्पादन से सौर ऊर्जा की वैश्विक हिस्सेदारी 6.9 फीसदी से बढ़कर8.8 फीसदी दर्ज की गई है।

RI Tikakaran Banner 6x4 01 1

IEA यानि अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के अनुसार परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो क्लीन एनर्जी जल्द ही पारंपरिक ऊर्जा उत्पादन को पार करने की स्थिति में रहेंगी। भारत ने भी 2030 तक 500 गीगावाट नवीनीकरण ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है

RI Tikakaran Banner 6x4 02 1

Share via
Send this to a friend