एटीएम में अचानक लगी आग, इलाके में अफरा तफरी का माहौल.
गढ़वा : गढ़वा शहर में बीती देर रात्रि बड़ी घटना होते-होते बची जहां शहर के रंका मोड़ पेट्रोल पंप के पास एटीएम में अचानक धुंवा उठने लगी देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई जिसके बाद आस-पास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। गौरतलब है कि शहर रंका मोड़ पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात्रि पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना पर बीडीओ कुमुद झा,सीओ मयंक भूषण सदर थाना पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच कर अग्निशमन विभाग को फोन किया। अग्निशमन विभाग की गाड़ी आने से पहले स्थानीय लोगो ने एटीएम में लगी आग को बाल्टी से बुझा रहे थे की अग्निशमन की गाड़ी आग पर काबू पाया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पाया गया नही तो एक बड़ी आबादी इससे प्रभावित होती क्योकी आस पास पेट्रोलपंप,बैंक एवं सैकड़ो दुकान एक लाइन से थी। घटना के बाद स्थानीय लोगो मे परेशानी देखी गई और आग बुझने के बाद लोगो ने राहत की सांस लिए। बैंक के कर्मी भी मौके पर पहुँच कर नुकसान का आकलन किया। वहीं बीडीओ कुमुद झा ने बताया कि हमलोग रात्रि में गाड़ी चेक कर रहे थे कि अचानक आग लगने की सूचना मिली तत्काल हमलोग मौके पर पहुँच कर अग्निशमन विभाग को फोन किया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
गढ़वा, वी के पांडे



