20240911 114236

बड़गाई जमीन घोटाले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई हजारीबाग एसडीओ के आवास और कार्यालय में छापेमारी

 

रांची के  बरियातू के बड़गाई जमीन घोटाले  को लेकर झारखंड पुलिस की ACB यानी  एंटी करप्शन ब्यूरो बड़ी कार्यवाही की है. दरअसल बड़गाई जमीन घोटाले को लेकर एसीबी की टीम  रांची, चाईबासा और हजारीबाग में छापेमारी कर रही है. जाहिर है की बड़गाई जमीन घोटाले मामले में रांची के बरियातू थाने में FIR दर्ज हुई थी. अब इस मामले की जांच ACB कर रही है.

Screenshot 2024 0911 114157

इसी क्रम में , हजारीबाग में SDO शैलेश कुमार के ऑफिस और उनके आवास पर एसीबी की टीम पहुंची है. जानकारी के मुताबिक आठ सदस्यीय टीम  सुरक्षाबलों के साथ पहुँची है और  कार्यालय का जांच कर रही है. इस दौरान किसी भी व्यक्ति को कार्यालय या आवास पर अंदर जाने की अनुमति नहीं है. सुरक्षाबलों ने कार्यालय को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. इस निरीक्षण में एसडीओ ऑफिस के कई कर्मचारी भी मौजूद हैं. लेकिन एसडीओ शैलेश कुमार कार्यालय में नहीं है. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह अपने आवास पर हो सकते है

शैलेश कुमार उदय शंकर प्रसाद के पुत्र है उदय राजस्व विभाग के रिटायर कर्मचारी हैं जिनके बेटे सरकारी विभाग में अच्छे पद पर कार्यरत हैं जिसमें शैलेश कुमार- एसडीओ हजारीबाग, विकास कुमार सिन्हा- एजी ऑफिस रांची, रिंकू सिन्हा- साईं मार्बल और नीलेश कुमार- एक्साइज विभाग साहिबगंज में पदस्थापित हैं.

,जाहिर है की गिरिडीह में सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी उदय शंकर प्रसाद के घर पर भी एसीबी की टीम ने छापेमारी की है. सुबह से ही  एसीबी की टीम उदय शंकर के घर पर फाइलों को खंगाल रही है.  अहले सुबह से ही एसीबी की टीम ने दबिश दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via