ACB की बड़ी कार्रवाई, होम गार्ड मुंशी 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया
रांची/सिमडेगा : झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की रांची टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिमडेगा जिले में तैनात होम गार्ड (गृहरक्षक वाहिनी) के मुंशी श्याम कुमार गुप्ता को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ACB के अनुसार, शिकायतकर्ता बोनिफास डुंगडुंग (निवासी शाहपुर डीपा टोली, सिमडेगा) ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि गृहरक्षक वाहिनी कार्यालय, सिमडेगा में कार्यरत मुंशी श्याम कुमार गुप्ता ने उनके कमान पत्र (Command Letter) जारी करने के बदले 5,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
बोनिफास डुंगडुंग रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहते थे, इसलिए उन्होंने ACB से शिकायत की। शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद ACB रांची की टीम ने ट्रैप लगाया और सोमवार (01 दिसंबर 2025) को मुंशी श्याम कुमार गुप्ता को ठीक उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपये की रिश्वत राशि ले रहा था। गिरफ्तारी के समय आरोपी के हाथ से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई।
इस मामले में ACB ने कांड संख्या 21/2025 दिनांक 01.12.2025 दर्ज किया गया है। आरोपी श्याम कुमार गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7(a) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।







