ACB ने टिकामघा पंचायत के रोजगार सेवक राजेश साहू को 6000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत टिकामघा पंचायत के रोजगार सेवक राजेश साहू को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की धनबाद टीम ने 6000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की सतत मुहिम का हिस्सा है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजेश साहू ने एक शिकायतकर्ता से किसी कार्य के बदले 6000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना ACB को दी, जिसके बाद धनबाद ACB की टीम ने जाल बिछाकर राजेश साहू को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
ACB के अधिकारियों ने बताया कि राजेश साहू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। ACB ने आम जनता से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार से संबंधित किसी भी मामले की शिकायत ब्यूरो के टोल-फ्री नंबर पर दर्ज कराएं।