20260127 195809

सिमडेगा में भीषण सड़क हादसा: आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर घायल

शंभू कुमार सिंह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा : सिमडेगा जिले के जोकबहार पंचायत अंतर्गत थोलकोबेड़ा के पास शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोचेडेगा गोरया टोली निवासी मनोज डुंगडुंग (पिता: कॉर्नेलयूस डुंगडुंग) इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल, सिमडेगा में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक उनके परिजन अस्पताल नहीं पहुंच सके थे।

हादसे में समर्पण सुरीन भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चिकित्सकों के अनुसार उनका पैर टूट गया है और उन्हें विशेष चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। वहीं, दुर्घटना में शामिल एक अन्य व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य अजय एक्का, अनूप लकड़ा एवं सुनील मिंज मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Share via
Share via