Screenshot 2024 09 29 19 21 30

झारखंड के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत का जताया आभार ,5 लाख बीमा के साथ-साथ यह एंबुलेंस की भी अधिवक्ताओं को मिलेगी अब सुविधा

5 लाख बीमा के साथ-साथ यह एंबुलेंस की भी अधिवक्ताओं को मिलेगी अब सुविधा।

Screenshot 2024 09 29 19 21 30 046 com.whatsapp copy 1280x720 1
Advocates of Jharkhand expressed gratitude to Chief Minister Hemant

65 वर्ष की उम्र के बाद ₹14000 प्रति महीने मिलेगा अधिवक्ताओं को पेंशन…

 

नए अधिवक्ताओं को मिलेगा स्टाइपेंड

 

झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति की बैठक आज झारखंड हाई कोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई. इस समिति की बैठक में राज्य भर के विभिन्न जिलों के जीपी (सरकारी वकील), एजीपी समेत जिला स्तरीय ट्रस्टी समिति के अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में मुख्य रूप से बीते दिनों में किए गए डेथ क्लेम से जुड़े दो करोड़ रुपए की राशि का चेक वितरण किया गया. यह राशि जिलों के ट्रस्टी मेंबर के पदाधिकारियों को दी गई. महाधिवक्ता राजीव रंजन, जो झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने दो बड़ी जानकारियां उपलब्ध कराई. उन्होंने कहा कि ट्रस्टी एवं राज्य सरकार के संयुक्त मद से मिलने वाली बीमा में वकीलों के परिवार के सदस्य भी आच्छादित होंगे, चाहे वे उनके माता-पिता हों, पति- पत्नी हों, 25 साल से कम उम्र के बच्चे हों या उनकी विधवा बहनें. सभी इस बीमा से आच्छादित होंगे.

वहीं, उन्होंने जानकारी दी कि इस बीमा के तहत एयर एंबुलेंस की सुविधा भी अधिवक्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि पेंशन, जो दुगना होकर 14,000 रुपए मिलेंगे, उसे ज्यादा से ज्यादा बुजुर्ग और रिटायर हो चुके अधिवक्ताओं तक पहुंचाना है. मौजूदा ट्रस्ट में शामिल 15,000 अधिवक्ताओं को इसका लाभ जल्द से जल्द मिलने जा रहा है. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि जो भी अधिवक्ता इस ट्रस्ट में शामिल होना चाहते हैं, वे ₹200 सालाना शुल्क देकर शामिल होकर योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं. इस दौरान महाधिवक्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का खूब आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि आज पूरा अधिवक्ता समाज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभारी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via