विधायक अंबा प्रसाद ने पंकरी बरवाडीह में विकास केन्द्र सह बहुउद्देशीय भवन निर्माण का किया शिलान्यास।
हज़ारीबाग :बड़कागांव प्रखंड के पंकरी बरवाडीह भोक्ता स्थान में डीएमएफटी मद से कौशल विकास केन्द्र सह बहुउद्देशीय भवन निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम दिपू साव के अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम के बातौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने शीलापट्ट का अनावरण फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया ।इस दौरान विधायक का ग्रामीणों ने ताशा पार्टी व बैंड़ बाजे व फूलमाले व गुलदस्ता भेंट कर भव्य रूप से स्वागत किया ।तत्पश्चात सभा की गई जिसका संचालन चन्दर साव ने किया गया ।सभा को संबोधित करते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि यह कौशल विकास केन्द्र सह बहुउद्देशीय भवन एक करोड़ की लागत से निर्मित किया जाएगा जिसमें संवेदक को इसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही वहीं ग्रामिणों को अपनी देख रेख में गुणवत्तापुर्ण निर्माण कराने की बात कही साथ ही कहा कि यह भवन बन जाने से प्रशिक्षण केन्द्र के साथ विवाह ,सभा व अन्य समारोह में क्षेत्र के लोगों को सहुलियत होगी ।आगे कहा कि परिस्थितियां ऐसी थी इस क्षेत्र में आ गए और आप सभी लोगों का प्यार, स्नेह व आशीर्वाद मिला और हम विधायक बनें । विधायक बनतते ही लोग 15 वर्षों का हिसाब मांगने लगे और दूसरी और दो वर्ष कोरोना महामारी से जुझते लड़ते समय बीत गया लेकिन इसके वाबजूद हम क्षेत्र के लोगों के लिए दिन रात लगे रहे और कल्याणकारी व विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जिसका परिणाम है कि आज लोग खुद बोलते हैं क्षेत्र में विकास विधायक के कार्यकाल में हुआ है और हो रहा है ।
वहीं सभा में
विभिन्न वक्ताओं ने अपनी बातें रखीं और विधायक को चुनाव में पुनः जीत दिलाने की बात कहीं वहीं समाज को एकजुट रहने एंव सामाजिक कुरुतियों को दूर करने की बात कही ।
इस सभा में मुख्य रूप से कांग्रेस के पुर्व प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे,चन्दर साव, केरेडारी मुखिया संघ के अध्यक्ष महेश साव, जगतनंदन प्रसाद गुप्ता,सुरेश साव,रमेश भोक्ता, सुरेश महतो,जूठन साव,प्रभु राम दिपू साव, प्रेम साव राजुकमार राणा, बिनोद कुमार साव,रुपा देवी ,तिलेश्वरी देवी,यशोदा देवी,सुनील कुमार,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।