AIMIM का सरायकेला खरसावां जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित।
AIMIM का सरायकेला खरसावां जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, 51 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार, गठबंधन पर भी चल रही बातचीत:
सरायकेला:झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगभग सभी राजनीतिक दल अपने- अपने हिसाब से तैयारी में जुट गई है। इधर ऑल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेदुल मुस्लमीन ने भी कमर कस लिया है। मंगलवार को ए. आई. एम. आई. एम के सरायकेला- खरसावां इकाई की ओर से एक कार्यकर्ता समेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने शिरकत की।उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में 51 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की…
साथ यह भी कहा कि अन्य सहयोगियों से बातचीत चल रही है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।वहीं कई युवाओं ने ए.आइ.एम.आइ.एम की सदस्यता भी ग्रहण की। इस मौके पर मोहम्म शाकिर ने झारखंड सरकार और इंडी गठबंधन के खिलाफ जमकर निशाना साधा। उन्होंने दोनों ही दलों को अल्पसंख्यक खासकर मुस्लिम विरोधी करार दिया।उन्होंने बताया कि जिन वायदों के साथ राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार आई एक भी वादे पूरे नहीं किए। खासकर अल्पसंख्यक समुदाय इस सरकार से काफी त्रस्त है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी “इंडी” गठबंधन के खिलाफ हर विधानसभा में प्रत्याशी देगी।वहीं खरसावां विधानसभा सीट पर भी प्रत्याशी देने की घोषणा की।वैसे एआइएमआइएम के झारखंड विधानसभा चुनाव में कूदने के साथ ही अल्पसंख्यकों के वोट बाटने की पूरी संभावना है।