दशहरा के मौके पर कन्या पूजन और महिलाओं के प्रति हो रहे बलात्कार और हिंसा के प्रति चिंता
टीम दृष्टि
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिला विंग ने दुर्गा पूजा के मौके पर कन्या पूजन किया । केस दौरान अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती अनुपमा प्रसाद ने मोरहाबादी स्थित अपने आवास पर पूजन के बाद बच्चों को पूजन सामग्री व उपहार दिया साथ ही साथ ही झारखंड में महिलाओं के प्रति लगातार हो रहे अत्याचार और बलात्कार के प्रति दुख प्रकट करते हुए कहाा कि जब हम लोग की परंपरा कन्या का पूजन करना है उन्हें आदर सत्कार करना है तो आखिर कैसी गंदी मानसिकता के लोग महिला पर अत्याचार और बलात्कार जैसी घिनौनी अपराध कर रहे हैं इन लोगों को कड़ी से कड़ीी सजा मिलनी चाहिए और सरकार को महिलाओं की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए ताकि सरकार में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों को मास्क पहनाकर वैश्विक महामारी कोरोना के इस संक्रमण काल में इससे बचने के लिए सरकारी नियम निर्दोषों के पालन का अनुरोध किया.
श्रीमती प्रसाद ने कहा के अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और शीतकाल में इसके और भी अधिक बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. ऐसे में सरकारी नियम व दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इससे बचा जा सकता है और लोगों को जागरूक कर औरों को भी बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा, श्री नवरात्रि और विजयादशमी के अवसर पर इसी प्रतिज्ञा को लेने की जरूरत है.