ओलावृष्टि से प्रभावित सभी लोगों को समुचित मुआवजा मिलेगा:सांसद सुखदेव भगत।
ओलावृष्टि से प्रभावित सभी लोगों को समुचित मुआवजा मिलेगा:सांसद सुखदेव भगत।

सांसद ने आपदा मंत्री से किया वार्ता, प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की बात कही।
लोहरदगा जिला के भंडरा, सेन्हा,कुडू पेसरार ,कैरो, लोहरदगा, किस्को , लोहरदगा नगर के साथ-साथ गुमला जिला एवं मांडर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार एवं शनिवार को हुए ओलावृष्टि से भारी तबाही हुआ है। ओलावृष्टि के कारण पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गया, करोड़ों रुपए का किसानों के फसलों का नुकसान हुआ है ।एडवेस्टर एवं खपड़ा के घरों में भारी तबाही हुआ है लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। लोहरदगा लोकसभा के माननीय सांसद श्री सुखदेव भगत दिल्ली से शनिवार को लोहरदगा पहुंचे। प्रभावित किसानों ने सांसद से मुलाकात कर ओलावृष्टि से हुए क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिलाने की मांग उनसे किया। सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से किसानों एवं ग्रामीणों को जो क्षति हुआ है उससे वे काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को वे समुचित मुआवजा दिलवाएंगे। सांसद ने मौके पर से ही झारखंड राज्य के आपदा विभाग के मंत्री इरफान अंसारी से मोबाइल से वार्ता कर उन्हें बताया कि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में ओलावृष्टि से भारी तबाही हुआ। किसानों की गाढ़ी कमाई ,पूंजी और मेहनत एक साथ पानी में मिल गया है। किसानों का करोड़ों का नुकसान हुआ है ।उपायुक्त के माध्यम से शीघ्र क्षतिपूर्ति का आकलन करवाकर समुचित मुआवजा किसानों को दिलाने का कार्य करे।मंत्री महोदय ने सांसद से कहा कि झारखंड सरकार किसानों के क्षतिपूर्ति का शीघ्र आकलन करवाकर मुआवजा देने का काम करेगी।