Screenshot 2025 01 15 15 50 47

राजेंद्र आयुर्वेद विज्ञान संस्थान रिम्स में एनुअल फेस्ट पलाश का हुआ शानदार आयोजन।

रिम्स में एनुअल फेस्ट पलाश का हुआ शानदार आयोजन।

Screenshot 2025 01 15 15 51 17 406 com.whatsapp copy 438x407
Riims

रांची: रांची स्थित राजेंद्र आयुर्वेद विज्ञान संस्थान रिम्स में एनुअल फेस्ट पलाश का आयोजन किया गया। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार की शाम को किया….

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Screenshot 2025 01 15 15 50 47 824 com.whatsapp copy 633x385

कार्निवल और थिएट्रिकल्स थीम पर आधारित पलाश फेस्ट में कई इवेंट आयोजित किए गए। गिटार और ड्रम पर एक से बढ़कर एक जीत की पेशकश की गई। कार्यक्रम को लेकर रिम्स के स्टूडेंट में काफी उत्साह देखा गया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भरोसा दिलाया कि वे रिम्स के डॉक्टर और यहां की पढ़ाई कर रहे छात्रों के साथ हैं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी मुश्किल हालात में वे उनके साथ हैं।

 

Share via
Send this to a friend