राजेंद्र आयुर्वेद विज्ञान संस्थान रिम्स में एनुअल फेस्ट पलाश का हुआ शानदार आयोजन।
रिम्स में एनुअल फेस्ट पलाश का हुआ शानदार आयोजन।

रांची: रांची स्थित राजेंद्र आयुर्वेद विज्ञान संस्थान रिम्स में एनुअल फेस्ट पलाश का आयोजन किया गया। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार की शाम को किया….
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कार्निवल और थिएट्रिकल्स थीम पर आधारित पलाश फेस्ट में कई इवेंट आयोजित किए गए। गिटार और ड्रम पर एक से बढ़कर एक जीत की पेशकश की गई। कार्यक्रम को लेकर रिम्स के स्टूडेंट में काफी उत्साह देखा गया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भरोसा दिलाया कि वे रिम्स के डॉक्टर और यहां की पढ़ाई कर रहे छात्रों के साथ हैं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी मुश्किल हालात में वे उनके साथ हैं।







