ANURAG GUPTA

अनुराग गुप्ता (ANURAG GUPTA) जल्द ही डीजी रैंक में प्रमोशन की फ़ाइल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मंगलवार को झारखंड प्रशासन में 3 घटनाएं हुई

आईपीएस अनुराग गुप्ता को प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया 

मुख्यमंत्री के पास फाइल भेज दी गई

वहीं मुख्य सचिव का प्रभार हेल्थ सचिव अरुण कुमार सिंह को दे दिया गया

जबकि जेपीएससी चेयरमैन अमिताभ चौधरी का कार्यकाल पूरा हो गया

AMITABH CHOUDHARY FILE
AMITABH CHOUDHARY FILE

झारखंड के एडीजी अनुराग गुप्ता (ANURAG GUPTA)जल्द ही डीजी रैंक में प्रमोट  हो जायेंगे  . जिसके बाद से झारखण्ड में DG रैंक का खाली  पड़ा एक पद फूल हो जायेगा। दो  दिन पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रोन्नति समिति की बैठक में उन्होंने प्रोन्नत करने की अनुशंसा की गई है  . अब  फाइल मुख्यमंत्री के पास है सहमति मिलने के बाद प्रोन्नति देने संबंधी अधिसूचना जारी हो जाएगी।  झारखंड कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता वर्तमान में झारखंड पुलिस के एडीजी प्रशिक्षण है  . उन से एक बैच जूनियर 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी ए  नटराजन 31 मई को रिटायर हो गए थे जिसके बाद से झारखंड पुलिस में डीजी रैंक का एक पद रिक्त था

एक पद को भरने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रोन्नति समिति की बैठक हुई जिसमें उन्हें प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है गौरतलब है कि हॉर्स ट्रेडिंग मामले में राज्य सरकार ने एडीजी अनुराग गुप्ता को 14 फरवरी 2020 को निलंबित कर दिया था और उनपर  विभागीय कार्यवाही चल रही थी।  निलंबन अवधि में और विभागीय कार्रवाई के कारण प्रोन्नति समिति की बैठक में उन्हें डीजी में प्रमोशन  नहीं मिली थी
इनके बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल पाटला के अलावा उनके एक बैच  जूनियर नटराजन को डीजी रैंक में प्रोन्नति मिली थी विभागीय कार्रवाई में बेदाग साबित होने के बाद सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल यानी कैट के निलंबन मुक्त करने संबंधी राज्य सरकार के आदेश के बाद अनुराग गुप्ता निलंबन मुक्त हो गए थे और उन्हें एडीजी प्रशिक्षण के पद पर पदस्थापित किया गया है

 

Share via
Send this to a friend