20251003 205352

राजस्थान के अनूपगढ़ में आर्मी चीफ का पाकिस्तान को कड़ा संदेश: ‘दहशतगर्दी बंद करो, वरना नक्शे से मिट जाएंगे’

1

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राजस्थान/अनूपगढ़ : विजयादशमी के पावन पर्व पर भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में सैनिकों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी जारी की कि यदि पाकिस्तान राज्य-प्रायोजित दहशतगर्दी का समर्थन जारी रखेगा, तो उसे विश्व नक्शे पर अपनी जगह बनाए रखने के लिए गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। जनरल द्विवेदी ने कहा, “इस बार हम ऑपरेशन सिंदूर 1.0 की तरह संयम नहीं बरतेंगे। हम ऐसा कदम उठाएंगे कि पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि वह भूगोल में रहना चाहता है या नहीं।”

RI Tikakaran Banner 6x4 02 page 001

जनरल द्विवेदी का यह बयान उस समय आया जब वे अनूपगढ़ के सेना पोस्ट पर सैनिकों के साथ विजयादशमी समारोह में शरीक हुए। इस अवसर पर उन्होंने शस्त्र पूजा की और सैनिकों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने मई में हुई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने तब आतंकी ठिकानों को नष्ट करने का वैश्विक प्रमाण दिया था, जिससे पाकिस्तान सच्चाई छिपा नहीं सका। लेकिन अगली बार भारत का जवाब पहले से कहीं अधिक निर्णायक और बिना किसी संकोच के होगा।

RI Tikakaran Banner 6x4 03 page 001

जनरल द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए बताया कि इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के अंदर आतंकी कैंपों को निशाना बनाया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने वैश्विक स्तर पर इसकी साक्ष्य प्रस्तुत की, जिससे पाकिस्तान को झूठ बोलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा पाकिस्तान को दहशतगर्दी के नेटवर्क का समर्थन बंद करना होगा, वरना इतिहास और भूगोल दोनों में उसकी जगह खतरे में पड़ जाएगी।

RI Tikakaran Banner 6x4 01 page 001

विजयादशमी समारोह के दौरान जनरल द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर में असाधारण प्रदर्शन के लिए तीन अधिकारियों को सम्मानित किया। इनमें बीएसएफ 140वीं बटालियन के कमांडेंट प्रभाकर सिंह, राजपूताना राइफल्स के मेजर रितेश कुमार और हवलदार मोहित गैर शामिल हैं। जनरल ने इन बहादुरों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे योद्धा ही राष्ट्र की रक्षा की ढाल हैं।

Banner Hoarding

अपने संबोधन में जनरल द्विवेदी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट रहने वाले नागरिकों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “हम सीमा पर रहने वाले लोगों को साधारण नागरिक नहीं मानते, बल्कि उन्हें सैनिक के रूप में देखते हैं। वे हमारे कंधे से कंधा मिलाकर लड़ते हैं।”

  1. SNSP Meternal Poster page 001

जनरल द्विवेदी ने सैनिकों से कहा कि वे हमेशा सतर्क और तैयार रहें। जनरल द्विवेदी ने कहा भारत पूरी तरह तैयार है। उन्होंने जोर देकर कहा कोई भी उकसावा हमें झुकने नहीं देगा

Share via
Send this to a friend