Screenshot 2024 10 16 18 07 59

आचार संहिता लगते ही झारखंड ओड़िशा बॉर्डर पर लगे चेक पोस्ट से 1 लाख 38 हजार नगद बरामद।

जमशेदपुर…आदर्श आचार संहिता लगते ही झारखंड ओड़िशा बॉर्डर पर लगे चेक पोस्ट से 1 लाख 38 हजार नगद बरामद, बाइक में सवार दो लोगों से हो रही है पूछताछ

 

जमशेदपुर:झारखंड में आदर्श आचार संहिता लगते ही बुधवार सुबह 6:00 बजे से कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान द्वारा एसआई धनाई उरांव एवं सिपाही रविंद्र सिंह सरदार को चेक पोस्ट में जांच के लिए लगा दिया गया था,वहीं हर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान बाइक में सवार दो युवकों के बैग की जांच की गई तो उनके बैग से 1 लाख 38 हजार नगद बरामद किया गया। मजिस्ट्रेट के आने के बाद पैसे की गिनती की जाएगी एवं इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी,वही दोनों युवकों ने बताया कि उड़ीसा के क्योंझर में दुर्गा पूजा मेले में स्टेशनरी का सामान बेचकर पैसा जमा किया गया था, जो जमशेदपुर स्टेशनरी का सामान लाने के लिए जा रहे थे इस बीच इन्हें रोका गया एवं जांच की गई जांच के दौरान पैसा बरामद किया गया है। अब मजिस्टेट के आने का इंतजार किया जा रहा है जिसके बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via