JMM ने ECI और BJP पर लगाए गंभीर आरोप।
BJP और ECI हैं नए बंटी और बबली:JMM
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के इसारे पे काम करना बंद करे
झारखंड में कोई बड़ा खेल होने जा रहा है, मांडू रामगढ़ सिली और खिजरी :JMM
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री करेंगे पूरे चुनाव को प्रभावित:JMM
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग के कार्य शैली पर सवाल उठाया है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ साठगांठ में चुनाव आयोग कार्य कर रही है. झारखंड का 5 जनवरी को सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है.चुनाव आयोग दौरा रांची में हुआ हमलोगों ने आयोग अवगत करने का काम किया था. वहीं उन्होंने मांडू-रामगढ़ और खिजरी सिल्ली को अलग-अलग चरण में बांटने को लेकर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि चुनावी सभा कर क्षेत्र को प्रभावित करने की साजिश भाजपा चुनाव आयोग के द्वारा रची गई है. कोई उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा को बंटी बबली का संज्ञान देते हुए कहा कि झारखंड के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की घोषणा से पहले हिमंता विश्व सरमाको मालूम रहता है सोशल मीडिया पर ट्वीट किया जाता है.
पूरा पटकथा असम भवन हुआ है और अनुमोदन दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय बीजेपी पार्टी से हुई है.
वही असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा पर तंज करते हुए कहा कि असम का काला जादू झारखंड में नहीं चलेगा अगर वह असम से है तो यहां कोलकाता का बंगाली बाबा बैठा हुआ है.