चलती ट्रेन में ATM से निकाल सकेंगे पैसे, इंडियन रेलवे ने शुरू की खास सुविधा
भारतीय रेलवे ने पहली बार चलती ट्रेन में एटीएम की सुविधा शुरू की है। इसका सफल ट्रायल पंचवटी एक्सप्रेस में किया गया, जो नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलती है। यह एटीएम एसी चेयर कार कोच में पुरानी पैंट्री स्पेस में लगाया गया है, जिसे बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने उपलब्ध कराया। वेस्टिब्यूल से जुड़े कोच होने के कारण यात्रियों को एटीएम तक पहुंचने में आसानी होगी।
ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल की आज होने वाली बैठक स्थगित, नई तारीख का जल्द हो सकता है ऐलान
ट्रायल के नतीजे सकारात्मक रहे, हालांकि कहीं कहीं नेटवर्क समस्याओं के कारण कुछ दिक्कतें आईं। भुसावल डीआरएम इति पांडे के अनुसार, मशीन के प्रदर्शन पर नजर रखी जा रही है। अगर यह सुविधा लोकप्रिय हुई, तो इसे अन्य प्रमुख ट्रेनों, खासकर ग्रामीण इलाकों में जाने वाली ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा। इससे यात्रियों को सफर के दौरान नकदी की कमी से राहत मिलेगी।