बैजनाथ मुंडा का छछन्दो पुल के पास मिला शव.
गिरीडीह, दिनेश.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गिरीडीह : आतकी पंचायत डुमरडीहा निवासी बैजनाथ मुंडा का छछन्दो पुल के पास मिला शव, घटना की जानकारी मिलते हैं मधुबन थाना पहुंचे भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार व दीपक श्रीवास्तव। बैजनाथ मुंडा मधुबन के गुनियातन भवन में मां सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड के रूप में कार्यरत थे। दिन भर ड्यूटी करने के बाद संध्या 5:00 बजे अपने घर लौट रहे थे, देर रात 10 बजे तक घर नहीं पहुंचने पर उनके परिजन ढूंढने निकले तो उनका शव करीब 12 बजे रात एनएच 114 छन्छदो पुल के पास मिला। उसी समय घटना की जानकारी मधुबन थाना को दी गई। घटनास्थल पर बैजनाथ मुंडा का साइकिल क्षतिग्रस्त थ, बैजनाथ मुण्डा के सर एवं पैर में गंभीर चोटें लगी थी।
भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार ने मधुबन थाना प्रभारी से मुलाकात कर घटना की जांच पड़ताल कर सच्चाई सामने लाने की बात कही, वहीं श्री कुमार गुनियातन भवन पहुंचकर वहां के मैनेजर तथा मां सिक्योरिटी कंपनी के मैनेजर से बात कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग किए। बैजनाथ मुंडा अपने घर के एकमात्र कमाऊ व्यक्ति थे उनकी पत्नी के साथ साथ पांच पुत्री है, जिसमें एक की विवाह हुई है और चार अब तक अविवाहित हैं। परिवार वालों का रो-रोकर के बुरा हाल है घटना की जानकारी मिलने उपरांत देर रात से मुखिया गुड़िया देवी राजेंद्र मुंडा मनोज महतो धनेश्वर ठाकुर उपस्थित रहे।





