Screenshot 2024 08 18 12 53 51

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर कहा , झारखंड में चल रहा साइबर स्कैम (bank fake call) मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, कहां राज्य की बहने रहे सावधान

मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के साइबर स्कैन को लेकर मुख्यमंत्री ने राज्य के माताओ -बहनों से कि अपील (cyber scam)

 

IMG 20240818 WA0275

योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से सम्बन्धित कॉल आने पर जानकारी साझा ना करें बहन-बेटियां: हेमन्त सोरेन

Screenshot 2024 08 18 12 54 13 932 com.google.android.googlequicksearchbox

रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए निबंधित महिलाओं को राशि हस्तांतरण से संबंधित आ रहे कॉल को गंभीरता से लिया है…. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा, झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहें हैं, जो पूरी तरह से फर्जी है….. इसलिए योजना के तहत निबंधित बहन – बेटियों से आग्रह है कि योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से सम्बन्धित कॉल आने पर OTP या अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी कॉल करने वाले के साथ साझा कदापि नहीं करें…..

झारखण्ड मे BJP 23 अगस्त 2024 को करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव

  1. झारखण्ड सरकार इस योजना को लेकर किसी तरह का कॉल नहीं कर रही है….अतः आप सभी सतर्क रहें और ऐसे कॉल आने पर अपने बैंक खाता की जानकारी नहीं दें….. तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है….कई लोग मैसेज या कॉल (Bank Fake Call ) करके फ्रॉड कर रहे हैं….. SMS, व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम के जरिये भी मैसेज आ सकते हैं, इसलिए आप सभी से आग्रह है सावधान रहें……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via