BARIYATU THANA HARIOM APARTMENTS

बरियातू थाना (BARIYATU THANA) क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड स्थित हरिओम अपार्टमेंट (HARIOM APARTMENTS) के एक फ्लैट में 25 युवतियों और महिलाओं को लेकर फ्लैट पर कब्जा करने की नीयत से पहुंचा

बरियातू थाना (BARIYATU THANA) क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड स्थित हरिओम अपार्टमेंट (HARIOM APARTMENTS) के एक फ्लैट में कब्जे को लेकर रविवार (SUNDAY) को विवाद हो गया. घटना सुबह करीब 10 बजे की है. आरोप है कि नीरज सिंह नामक व्यक्ति लगभग 25 युवतियों और महिलाओं को लेकर फ्लैट पर कब्जा करने की नीयत से पहुंचा. इन लोगों ने फ्लैट में तोड़-फोड़ की और करीब आठ लाख रुपये मूल्य के जेवर व करीब पांच लाख रुपये चोरी कर लिए.
इन्हे भी पढ़े : एनएच-23 (NH23) पर रांची-बेड़ो के बीच पिस्का (नगड़ी) रेल ओवरब्रिज (RAILWAY OVERBRIDGE) के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. एनएचएआइ ने इस योजना को अपने अधीन ले कर सभी प्रक्रियाएं पूरी की और केंद्र (CENTRAL GOVERMENT)को प्रस्ताव भेज था. केंद्र सरकार ने प्रस्ताव को सहमति दे दी है. एनएचएआइ के अफसरों की मानें, तो 15-20 दिन में योजना को स्वीकृति मिल जायेगी, साथ ही इसका टेंडर भी निकाला जायेगा. बताया गया कि चूंकि रांची-बेड़ो मुख्य मार्ग फोरलेन का है, इसलिए आरओबी को भी फोरलेन का बनेगा. इस आरओबी के निर्माण में करीब 50 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया है. गौरतलब है कि पिस्का (नगड़ी) में करीब 12 साल से रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने की तैयारी चल रही है. योजना को स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण की दिशा में कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी और दो पिलर भी खड़े कर दिये गए है । लेकिन, बाद में योजना रद्द हो गयी. पूर्व में बने दो पिलर आज भी वैसे ही खड़े हैं. हालांकि, इसके पहले भी आरओबी निर्माण की दिशा में प्रयास हुआ था. वर्ष 2016-17 में राज्य सरकार ने रेलवे के साथ मिल कर आरओबी निर्माण की दिशा में पहल की थी. करीब 21 करोड़ की योजना स्वीकृत हो गयी थी. ठेकेदार का भी चयन और एग्रीमेंट भी हो गया था, लेकिन यह प्रयास भी विफल हो गया. बाद में रांची-बेड़ो मुख्य लिए मार्ग को एनएचएआइ ने अपने अधीन ले लिया. साथ ही आरओबीनिर्माणकी भी ५ प्रक्रिया शुरू कर दी. एनएच-23 (NH23) पर रांची-बेड़ो के बीच पिस्का (नगड़ी) रेल ओवरब्रिज (RAILWAY OVERBRIDGE) के निर्माण का रास्ता साफ !
घटना की जानकारी मिलने के बाद फ्लैट में रहनेवाले आदित्य रंजन रामगढ़ से रांची पहुंचे और रात में बरियातू थाने की पुलिस से मामले की शिकायत की.आदित्य रंजन के अनुसार, अपनी बहन का मेडिकल में एडमिशन कराने के लिए उन्होंने एक डॉक्टर को 13 लाख से अधिक रुपये दिये थे. जब एडमिशन नहीं हुआ, तो डॉक्टर ने उन्हें हरिओम अपार्टमेंट स्थित उक्त फ्लैट रहने के लिए दे दिया. आदित्य रंजन के अनुसार उनका परिवार 2009 से इस फ्लैट में रह रहा है. बाद में पता चला कि फ्लैट डॉक्टर के भाई के नाम पर है. डॉक्टर के भाई ने यह फ्लैट रोहित राज को बेच दिया है. उसने फ्लैट को खाली कराने का जिम्मा नीरज सिंह को सौंप दिया है.
बहन की शादी के लिए रखे थे पैसे और जेवर :
इन्हे भी पढ़े :- रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (INDIAN NATIONAL CONGRESS) अल्पसंखयक विभाग के द्वारा दिनांक 9 नवंबर 2021 को कांग्रेस भवन (CONGRESS BHAWAN) ,रांची में पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक विश्व उर्दू दिवस (URDU DIWAS) के अवसर पर उर्दू भाषा और उसके विकास के ऊपर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। हर वर्ष 9 नवंबर को मनाया जाता है, और कांग्रेस इस मौके पर ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि होंगे साथ में विशिष्ठ अतिथि के रुप में प्रो अबूजर उसमानी ,प्रो जमशेद कमर,प्रो कहकशाँ प्रवीन, एस अली,प्रो. मंज़र हुसैन होंगे साथ ही उर्दू अख़बार के एडिटर S M खुर्शीद, जदीद भारत,गुलाम शाहिद, फारुकी तंज़ीम, स्थनीय सम्पादक सरफराज़ अहमद, सियासी उफुक भी उपस्थित रहेंगे। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (INDIAN NATIONAL CONGRESS) अल्पसंखयक विभाग के द्वारा दिनांक 9 नवंबर 2021 को मनाएगा विश्व उर्दू दिवस।
आदित्य रंजन ने बताया कि घटना के वक्त फ्लैट में सिर्फ उनकी मां, बहन और पत्नी मौजूद थीं. सुबह 10 बजे नीरज सिंह दो दर्जन से अधिक महिलाओं व युवतियों को लेकर उनके फ्लैट पर पहुंचा. महिलाओं व युवतियों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद है. घर में घुस कर इन लोगों ने तोड़-फोड़ शुरू की और जेवरात और नगदीचुरा लिये.सूचना पाकर बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी वहां से जा चुके थे.खबर लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. पीड़ित के मुताबिक उन्होंने यह पैसा और जेवरात अपनी बहन की शादी के लिए रखे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via