चतरा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 300 टन अवैध कोयला जब्त, 10 हाइवा और वैगनआर कार पकड़ी, चार गिरफ्तार
चतरा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 300 टन अवैध कोयला जब्त, 10 हाइवा और वैगनआर कार पकड़ी, चार गिरफ्तार
चतरा : वन विभाग ने गुरुवार रात चतरा-बगरा मार्ग पर चेकनाका के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हाइवा वाहनों से लगभग 300 टन अवैध कोयला जब्त किया। इस दौरान कोयला ट्रकों को स्कॉर्ट कर रही एक वैगनआर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर JH-02 AR 8223) को भी जब्त किया गया। कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान अनुज कुमार (टाटी गांव, लोहरदगा), पंकज कुमार (बालूमाथ, लातेहार), अमन कुमार (बारियात, केरेडारी, हजारीबाग) और कलाम अंसारी के रूप में हुई।
**गुप्त सूचना पर छापेमारी, बिहार भेजा जा रहा था कोयला**
दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि आम्रपाली कोल खदान से अवैध कोयला चतरा मार्ग के रास्ते बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर रेंजर सूर्यभूषण कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित किया गया। चेकनाका नंबर-1 पर जांच के दौरान 10 हाइवा वाहनों से कोयला परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद सभी वाहनों और स्कॉर्टिंग वैगनआर को जब्त कर लिया गया। जब्त वाहनों को वन विभाग कार्यालय परिसर में रखा गया है।
**भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई**
चारों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में प्रभारी वनपाल कमल किशोर, रोहित प्रसाद यादव, रूपलाल यादव, धर्मेंद्र मिश्रा, वनरक्षी खुर्शिद आलम, अनुज कुमार, राकेश कुमार, सुरेश दास, दीपक कुमार, महेश्वर महतो, निशांत कुमार और अन्य कर्मी शामिल थे।
**वन विभाग की सख्ती का संदेश**
वन विभाग ने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।