29.11.2021 19.28.11 REC

CM को भेजूंगा नीति आयोग की रिपोर्ट, सदन में चाहिए अच्छे से जवाब: तेजस्वी यादव

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीति आयोग (Niti Aayog) की रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सीएम में रिपोर्ट पढ़ी ही नहीं है, ऐसे में जो रिपोर्ट पढ़ेगा नहीं वो सिलेबस कैसे पढ़ेगा? उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आरजेडी या तेजस्वी ने थोड़ी बनाई है. हम तो पहले से सवाल कर रहे थे लेकिन अब नीति आयोग ही प्रश्न उठा रही है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- जीटी रोड में खड़े वाहनों से डीजल चोरी एवं लूटपाट करनेवाले गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार 80 लीटर डीजल, हथियार समेत दो गाड़ी जप्त !

तेजस्वी यादव इतने पर ही नहीं रूके, उन्होंने पूछा कि सरकार के 2 करोड़ रोजगार के वादे क्या हुआ? जहरीली शराब पर क्या कार्रवाई हुई? सीएजी रिपोर्ट (CAG Report) पर क्या कहेंगे? पलायान रूका क्या? शराब बॉर्डर पार करके पटना कैसे पहुंच रहा है? उन्होंने कहा कि इन सभी सवालों का मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए.

इन्हे भी पढ़े :-तीस वर्षीय मंजू कुमारी ने सोमवार की शाम कुंआ में लगे पानी निकालने वाले रड में गमछे के सहारे फांसी लगाकर की आत्महत्या।

Share via
Send this to a friend