bjp 1

Bjp की सरकार राज्य में बनी तो झारखंडी होंगे खदान के मालिक बाबुलाल मरांडी

 

अगर पुलिस की कमी है तो bjp  के कार्यकर्ता बॉर्डर पर जाकर बालू को बाहर जाने से रोकेंगे

बाबुल मरांडी ने  कहा की उनके शासन  काल मे यहां के युवाओं को अपने पैरों में खड़े होने के लिए उनके बीच बस तथा क्रेसर मशीन का वितरण करवाया था ।राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही माफियाओं के खदान को लेकर यहां के युवाओं को दे दिया जाएगा। ये बातें आज दुमका जिले में भाजपा द्वारा आयोजित हेमन्त हटाओ, झारखण्ड बचाओ जनाक्रोश सभा को सम्बोधित करते हुए कही।
मरांडी ने कहा कि जब जब हेमन्त सोरेन किसी मामले में फंसते है वे आदिवासी होने की दुहाई देने लगते है और कहते है कि मुझे आदिवासी होने के कारण तंग किया जाता है। हेमन्त सोरेन को बताना चाहिए कि आज तक वे कितने आदिवासियों की मदद की है। कितने आदिवासियों को खदान आवंटित किए है। राज्य के आदिवासियों को बताना चाहिए। वे मदद सिर्फ अपने परिवार और करीबी मित्रों की करते है।

*मुख्यमंत्री बालू घाटों की नीलामी की पर सदन और जनता को कर रहे दिग्भ्रमित*
मरांडी ने कहा कि जब सदन चलती है और हमलोग बालू को लेकर सवाल करते है और बालू घाटों की नीलामी करने को कहते है तो राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सदन को आस्वासन देते है कि बालू घाटों की नीलामी कर दी जाएगी. जबतक सदन चलती है तबतक पुलिस वाले बालू ट्रैक्टर को वे नही पकड़ते है और सदन समाप्त होते ही धर पकड़ शुरू हो जाता है.
मरांडी ने कहा कि मेरे समय में राज्य के लोगों को घर बनाने के लिए बालू फ्री कर दिया गया था। वर्तमान राज्य सरकार को भी झारखंड के लोगों के लिए बालू को फ्री कर देना चाहिए।राज्य के सभी बॉर्डर पर कड़ी चौकसी करनी चाहिए ताकि राज्य का बालू बाहर न जाए।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास पुलिस की कमी है तो भाजपा के कार्यकर्ता उस जिम्मेदारी को निभाने को तैयार हैं.
मरांडी ने कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए आह्वान किया कि आज के बाद यदि पुलिस आपकी बालू की गाड़ी को पकड़ेगी तो बालू खरीदने के लिए थाना पहुँच जाना।

*हेमन्त सोरेन राज्य की जनता की उम्मीद को पूरा नही कर पाए

उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद और आशा के साथ राज्य की जनता हेमन्त सोरेन को सत्ता सौपी थी हेमन्त सोरेन उस आशा और उम्मीद को पूरा नही कर पाए। आज तीन साल से विकास का कोई भी काम राज्य में नही हो रहा है। यहां सिर्फ लूट मची हुई है।
उन्होंने कहा कि आज हालात यह हो गयी है कि अगर आप अपना घर ताला बंद करके कहीं जाते हैं तो हेमन्त सोरेन के गुंडे जबरजस्ती आपके घरों में घुस जाएंगे और उसे लूट लेंगे। उसकी शिकायत राज्य में कोई एसपी,डीसी या थाना के अधिकारी नही सुनेंगे।
उन्होंने कहा कि आज राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। राज्य में बालू,कोयला,लोहा, पत्थर सहित अन्य खनिजों की अवैध खनन हो रही है और दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है ।पुलिस पैसे की वसूली में लगी हुई है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है,छोटी छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है,अपराधियों में कोई भय नही है उनका मनोबल बढ़ा हुआ है ,लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।
लोकतंत्र में राज्य का मालिक जनता होती है अतः आज मैं आप लोगों के बीच यह कहने आया हूं कि जिस हेमंत सोरेन की सरकार को आपने राज्य की सत्ता सौंपी है विकास करने के लिए लेकिन वह हेमंत सोरेन की सरकार लुटेरों की सरकार निकली। यह संदेश आप सब यहां से अपने-अपने घरों में गांवों में जाकर लोगों को बताएं कि हेमंत सोरेन की सरकार आज किस तरह से राज्य को लूटने का काम कर रही है राज्य के खजाने को खाली करने का काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via