BJP नेता ने युवक से थूक चटवाई उठक बैठक करवाई वीडियो हुआ वायरल युवक महिलाओ की बनाता था अश्लील वीडियो
BJP: जरमुंडी से बीजेपी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर द्वारा युवक की पिटाई कर थूक चटवाने का वायरल वीडियो हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व विधायक भरी सभा में एक लड़के को सरेआम बेइज्जत करते नजर आ रहे हैं. उन्हें युवक की भरी सभा में पिटाई और फिर युवक को थूक चटवाते देखा जा रहा है.
इस वीडियो में बीजेपी के के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर एक भरी सभा में बैठे हैं. आसपास लोगों की काफी भीड़ जमा है. उनके सामने एक युवक तौसीफ जमीन पर बैठा है, वो उसको लेकर पंचायती कर रहे हैं. उसी पंचायती में युवक को जलील करते हुए पहले कान पकड़वा कर उससे उठक-बैठक करवाते हैं. इतने से भी मन नहीं भरने के बाद विधायक युवक से जमीन पर थूकवा कर उसे जीभ से चटवाते हैं. इतना ही इसके बाद भी गुस्से में पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर दो बार उसे लात से भी मारते हैं.
Indigo: दिल्ली से रांची आ रही इंडिगो फ्लाइट तकनीकी कारण से दिल्ली में ही लैंड
आरोप है वो लड़कियों को नहाते हुए देखता था बनाता था अश्लील वीडियो ग्रामीण महिलाएं जब शौच के लिए जाती थी तो उनके साथ छेड़खानी करता था युवक से परेशान जब गांव वालों ने इस मुस्लिम लड़के का पीछा किया तब जाकर पता चला कि यह लड़का गांव की लड़कियों का नदी में नहाते हुए बनाता है अश्लील वीडियो जिसके बाद गांव वालों ने उसको पकड़ कर पंचायत बुलाई जिसमें बीजेपी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने उस लड़के को दी ऐसी सजा किससे बवाल मच गया दरअसल उस लड़के को बीजेपी के विधायक ने सरेआम उठक बैठक तो कराया लेकिन उसके बाद उसे थूक कर चाटने को कहा जिसके बाद से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है
Ats को बड़ी कामयाबी संगठित आपराधिक गिरोह के नाक में किया दम 230 जगहों पर रेड दर्जनों गिरफ्तार
इस मामले में जब नेता जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा की यह दो समुदाय के बीच का मामला है स्वर्णकार समुदाय और मुस्लिम समुदाय तौसिफ नहीं के उस पार रहता है और स्वर्णकार समुदाय के लोग नहीं के इस पार जब स्वर्णकार समुदाय की महिलाये नहीं में नहाने या फिर शौच के लिए जाती थी तब तौसीफ उन महिलाओ का वीडियो बनाया करता था लेकिन हिन्दू समुदाय के कुछ लड़को ने इसे देख लिया और पकड़कर मेरे पास ले आये और कहा की आप पंचायती कीजिये तब मैंने उससे कहा की उठकबैठक करो लेकिन गांव वालो का इतना दबाब था की उसे बाल मुड़वाकर गांव में घुमाया जाये इस पर मैने उसे लात मारा और कहा की थूक कर चाट लो। उसके बाद मई उसे अपने घर ले गया और चार घंटे तक अपने घर में रखा। थूक मेरे द्वारा चटवाने का मामला सरासर ही गलत है छोटा सा वीडियो बनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उसने झुककर के मांफी मांगी गांव वालो का दबाब था की थूक चाटो इसी पर हमने उसे लात मारा और उठा लिया। और उसे अपने साथ ले गया इसी पर छोटा सा वीडियो क्लिप बनाकर वीडियो वायरल कर दिया गया।
विधायक इरफ़ान अंसारी ने क्या कहा
उन्होंने कहा की यह बीजेपी नेता की विकृत मानसिकता है।