Ats को बड़ी कामयाबी संगठित आपराधिक गिरोह के नाक में किया दम 230 जगहों पर रेड दर्जनों गिरफ्तार
Ats
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!झारखंड पुलिस प्रवक्ता सह आईजी अभियान ने कहा कि झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ झारखंड एटीएस की कार्रवाई जारी है। पिछले 16 जुलाई से तीन अगस्त के दौरान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एटीएस की टीम ने झारखंड के प्रमुख आपराधिक गिरोह अमन श्रीवास्तव, अमन साहू, अमन सिंह, प्रिंस खान ,कालू लामा, लवकुश शर्मा, मृत भोला पांडेय, विकास तिवारी, अखिलेश सिंह, डब्लू सिंह के 230 ठिकानों पर छापेमारी की है।
Ranchi Crime: आदिवासी नेता सुभाष मुंडा की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
इस दौरान एटीएस की टीम ने अलग-अलग गिरोह से जुड़े 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा आपराधिक गिरोह के 130 लोगों का सत्यापन किया गया है। जबकि 90 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी. जबकि 91 लोगों को बॉन्ड भरवाया गया है. बता दें कि आपराधिक गिरोह से जुड़े 338 लोगों की निगरानी के लिए झारखंड के सभी जिलों के एसपी को प्रस्ताव भेजा गया है।
Gyanvapi News: सुप्रीम कोर्ट से भी मुस्लिम पक्ष को झटका, ज्ञानवापी में जारी रहेगा ASI सर्वे
होमकर शनिवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि डीजीपी के आदेश पर एटीएस की टीम संगठित आपराधिक गिरोह के अपराधियों का डाटाबेस तैयार कर रही है। साथ ही जीरो टॉलरेंस को अपनाते हुए उनके खिलाफ एटीएस की कार्रवाई सख्ती के साथ जारी रहेगी। संगठित अपराध में शामिल किसी भी अपराधी और उनको शरण देने वाले व्यक्तियों को नहीं बक्शा जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अमन साहू गिरोह के चंदन साव, बॉबी साव, सोनू कुमार, वारिश अंसारी, दिगंबर प्रजापति और राजन कुमार, जबकि अमन श्रीवास्तव गिरोह के ऐजाज अंसारी, मिंकु खान को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कालू लामा गिरोह के रोहित मुंडा, अभिषेक मल्लिक और शुभम विश्वकर्मा और प्रिंस खान गिरोह के अफजल अंसारी, दानिश मल्लिक, तनवीर तस्लीम तथा अमन सिंह गिरोह के बुचन सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान पांच पिस्तौल, एक रिवाल्वर, 49.83 लाख रूपया नकद, आठ गोली,दो मैगजीन, एक स्कॉर्पियो, दो बाइक और 14 मोबाइल फोन बरामद किये गये है।
Ranchi: रांची नगर निगम 3 सप्ताह में रांची नगर नगर निगम के फोर्थ ग्रेड कर्मियों के थर्ड ग्रेड में प्रमोशन पर निर्णय लें. हाई कोर्ट
होमकर ने बताया कि रांची में अपराध नियंत्रण को लेकर भू-माफिया की प्रोफाइल तैयार की गयी है। रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 49 भू-माफिया की संख्या है। इनमें 24 का प्रोफाइल तैयार किया गया है।
इसके अलावा 12 अपराधिक गैंग के 119 शातिर अपराधियों में 64 का प्रोफाइल तैयार किया गया है। शेष की सत्यापन की जा रही है। उन्होंने बताया कि रांची जिले में आर्म्स एक्ट के 268 आरोपितों का सत्यापन किया गया है। जबकि सीसीए के तहत तीन, जिला बदर के लिए तीन, थाना हाजरी के लिए 14, सर्विलांस प्रोसिडिंग के लिए 17 लोगों के प्रस्ताव भेजे गये है। साथ ही एंटी काईम चेकिंग लगातार चलाया जा रहा है। एंटी काईम चेकिंग प्रत्येक दिन में तीन बार स्थान और समय बदलकर चलाया जा रहा है।


