Ranchi Crime: आदिवासी नेता सुभाष मुंडा की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
Ranchi Crime: रांची पुलिस ने नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास माकपा नेता सुभाष मुंडा की हुई हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। रांची पुलिस की तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार व बाइक भी बरामद कर लिये हैं।
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सुभाष मुंडा की हत्या दलादली मौजा स्थित 119 डिसमिल जमीन को लेकर छोटू खलखो ने 15 लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी. इस मामले में रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें लालगुटवा का रहने वाला छोटू खलखो, अभिजीत कुमार और रातू का रहने वाला विनोद कुमार शामिल हैं. इस घटना में शामिल अन्य शूटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल, टेलिस्कोपिक स्पोर्टिंग राइफल, एक रिवाल्वर, पंप एक्शन शॉटगन और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद किया है.