Crime News:-बिट्टू खान के मर्डर केस का हुआ खुलासा , जेल में रह कर राज वर्मा के निर्देश में हुई थी हत्या की साजिश , मरने से तीन माह पूर्व की थी हत्या की प्लानिंग
Crime News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
बरियातू के टोंटे चौक सरकारी कुआं के पास बीते 6 जून को तनवीर अहमद उर्फ बिट्टू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रांची पुलिस में इस हत्याकांड का खुलासा महज एक सप्ताह के भीतर कर लिया है। इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार बिट्टू खान की हत्या जेल में बंद राज वर्मा के निर्देश पर किया गया है। इस हत्याकांड में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हत्याकांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, देशी पिस्तौल और गोलियां बरामद की गयी हैं।
तीन महीने पहले बनाया था प्लान
तनवीर अहमद उर्फ बिट्टू खान की हत्या करने से 2 से 3 महीने पहले से अपराधियों ने प्लान बनाया था। इस हत्याकांड में शामिल अंकित कुमार सिंह और दीपक कुमार सिंह को रेकी करने की जिम्मेदारी दी गई थी। अंकित कुमार सिंह को एदलहातू टीओपी तथा दीपक कुमार सिंह को बिट्टू खान के घर की रेकी करने का काम सौंपा गया था। बिट्टू खान की हत्या करनी है या नहीं इसे लेकर 3 जून को दीपक कुमार सिंह और अंकुश कुमार सिंह जेल में बंद राज वर्मा से मिलने गए थे। जहां से निर्देश मिलने के बाद उन्होंने बिट्टू खान की सारे शाम गोलियों से भून डाला था।
ऐसी है पूरी कहानी
मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद राज वर्मा की ओर से निर्देश मिलने के बाद 6 जून को दो मोटरसाइकिल में सवार अपराधी आए थे। इसमें एक मोटरसाइकिल पर दुर्गा और अभिषेक आए थे। जिसमें मोटरसाइकिल दुर्गा चला रहा था। वहीं अभिषेक के पास पिस्तौल था। दूसरे मोटरसाइकिल पर रोहन श्रीवास्तव और रोहित मुंडा थे। जिसमें रोहन श्रीवास्तव गाड़ी चला रहा था तथा रोहित मुंडा के पास पिस्तौल था। इन दोनों ने ही बिट्टू खान पर गोलियां बरसाई थी। इस घटना के बाद डोरंडा के मोहम्मद आरिफ के पास दोनों गाड़ियों को छुपाने के लिए रख दिया था। पुलिस ने जिन मोटरसाइकिल को बरामद किया है, उसमें लगे नंबर फर्जी पाए गए हैं।
इनकी हुई है गिरफ्तारी
- रोहन कुमार उर्फ रोहन श्रीवास्तव
- मोहम्मद आरिफ
- अंकित कुमार सिंह
- दीपक कुमार सिंह
- अंकुश कुमार सिंह उर्फ लकी
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-