Bjp

नेहा तिर्की ने गंगोत्री कुजूर को दी मात । BJP की झारखंड में लगातार चौथी बार उपचुनाव में हार

झारखंड में एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में जनता ने एक बार फिर BJP को नकारते हुए झारखंड में हेमंत सरकार में शामिल कांग्रेस को मांडर का ताज पहना दिया दिया। कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने बीजेपी के गंगोत्री कुजूर को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया  । शिल्पी नेहा तिर्की पहली बार राजनीति के मैदान में उतरी हैं और उन्होंने राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी को मात दे दिया।  और भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के बीच कांटे की टक्कर हुई.

शिल्पी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गंगोत्री कुजूर को लगभग 22 हजार से ज्यादा वोट से हराया. शिल्पी नेहा तिर्की को कुल 94489 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रही गंगोत्री कुजूर को 71202 मत मिले.

जीत के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि बाबा ने जो लड़ाई शुरू की है उसे सड़क से लेकर सदन तक लेकर जाऊंगी. उन्होंने कहा कि मांडर की जनता ने साथ देकर साबित कर दिया कि झूठ नहीं सच का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने बाबा को षड्यंत्र कर फसाने का काम किया, जिसका जवाब मांडर की जनता ने दे दिया है. उन्होंने कहा कि बाबा के अधुरे काम को प्राथमिकता के साथ पूरा करूंगी. इस जीत के साथ उन्होंने 2024 का भी आगाज करेंगी. गौरतलब है कि ये चौथी बार है जब उपचुनाव में बीजेपी की हार हुई है

गंगोत्री कुजूर-भाजपा
शिल्पी नेहा तिर्की- इंडियन नेशनल कांग्रेस
सुभाष मुंडा- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
दिनेश उरांव- नवोदय जनतांत्रिक पार्टी
रेखा कुमारी- शिवसेना
शिवचरण लोहरा- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया रेड स्टार

देव कुमार धान निर्दलीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via