Screenshot 2022 03 11 12 07 23 02 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

झारखंड विधानसभा के बाहर BJP का अनोखा जश्न

टीम दृष्टि : चार राज्यों के जीत के जश्न में डूबी भाजपा ( BJP)आज झारखंड में भी अपने जीत का जश्न मनाते हुए दिखी।  यह जश्न अनोखा था दरअसल झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन झारखंड बीजेपी के विधायक भगवा रंग के कपड़े पहन कर विधानसभा पहुंचे.  Bjp विधायक विरंची नारायण ने कहा कि आज पूरे देश में खुशी का माहौल है. योगी जी को हनुमान की शक्ति मिली जिससे उन्होंने अनन्या करने वालों को नेस्तनाबूद कर दिया. हम लोग भगवान श्रीराम से भी यही प्रार्थना करते हैं कि हमें इतनी शक्ति दे कि हेमंत सरकार से झारखंड की जनता को मुक्त करा पाये.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend