बीजेपी नेत्री सीता सोरेन ने BJP सांसद निशिकांत दुबे को लिया आड़े हाथों,कहा ज़मीनी नेता नही है निशिकांत, सीता सोरेन के तेवर से लगता है बीजेपी नेता निशिकांत और सीता के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, देखें वीडियो
बीजेपी नेत्री सीता सोरेन ने BJP सांसद निशिकांत दुबे को लिया आड़े हाथों,कहा ज़मीनी नेता नही है निशिकांत, सीता सोरेन के तेवर से लगता है बीजेपी नेता निशिकांत और सीता के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, देखें वीडियो
झारखंड की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है, और इस बार निशाना हैं गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे। पूर्व विधायक और भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने अपनी ही पार्टी के इस दिग्गज नेता पर तीखा हमला बोला है। दुमका में स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में सीता ने निशिकांत को ‘मजे लेने वाला सांसद’ करार दे दिया।
सीता का कहना है, “निशिकांत जी संसद में तो संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ पर खूब भाषण झाड़ते हैं, लेकिन जमीन पर आदिवासियों का हाल-चाल लेने कभी नहीं जाते।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 15 साल से सांसद बने निशिकांत की कुर्सी तो दुर्गा सोरेन की बदौलत ही मिली, लेकिन अब आदिवासियों की संस्कृति और डेमोग्राफी पर खतरा मंडरा रहा है, और साहब हैं कि ‘मजा’ ले रहे हैं!
सीता यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने ऐलान किया कि दुर्गा सोरेन के सपनों को जिंदा रखने के लिए ‘दुर्गा सोरेन सेना’ (DSS) का गठन हो चुका है। “यह सेना झारखंड के युवाओं को जोड़ेगी और आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ेगी,” सीता ने दमदार अंदाज में कहा।
सियासी गलियारों में अब चर्चा गर्म है कि क्या यह भाजपा के अंदरखाने की खटपट है या सीता सोरेन का कोई बड़ा दांव? निशिकांत दूबे की ओर से अभी जवाब का इंतजार है, लेकिन इतना तय है कि संताल परगना की सियासत में ‘मजा’ अब और बढ़ने वाला है!