भाजपा आम जनों के सुझाव को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगा
भाजपा आम जनों के सुझाव को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगा इसी कड़ी में भाजपा विधायक दल के नेता अमर बावरी देवघर पहुंचे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस वर्ष झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है सत्ता परिवर्तन करने के लिए भाजपा ने कमर कस लिया है भाजपा आम जनों के सुझाव को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगा इसी कड़ी में भाजपा विधायक दल के नेता अमर बावरी देवघर पहुंचे । स्थानीय एक निजी होटल के सभागार में पार्टी कार्यकर्ता नेता विभिन्न समाज के विभिन्न वर्ग और आयु के लोगों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव मांगा । अमर बावरी ने बताया कि आमजन पत्र के माध्यम से या कर कोड के जरिए या फिर व्हाट्सएप के माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं । सभी का सुझाव एकत्रित करके भाजपा विधानसभा चुनाव में अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी और सरकार बनते ही इस धरातल पर उतरने की प्राथमिकता रखेगी अमर बावरी ने कहा कि राज्य सरकार के सन की पान के कारण उत्पाद सिपाही भर्ती में अभ्यर्थियों की मौत हो रही है । इन्होंने राज्य सरकार से प्रत्येक मृतक के परिजन को एक-एक सरकारी नौकरी और 50-50 लख रुपए देने की मांग की है । अमर बावरी ने बताया कि अगर सरकार नहीं देगी तो भाजपा की सरकार बनते ही पीड़ित परिवारों को नौकरी और पैसा देने का पहले काम करेगी । विधायक दल के नेता के अलावा इस बैठक में स्थानीय विधायक नारायण दास, पूर्व मंत्री राजपलिवार , जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे ।





