परिणय सूत्र में बंधे गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल.
दुमका, शौरभ सिन्हा.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गोड्डा : भाजपा के युवा विधायक अमित मंडल परिणय सूत्र में बंध गए है। विधायक अमित मंडल की शादी बिहार के बांका जिला अमरपुर के शिवानी के संग हिंदू रीति रिवाज से कोलकाता में हुआ लेकिन विधायक की शादी जानकारी किसी को नहीं था, जब विधायक अमित मंडल की शादी की जानकारी सोशल मीडिया में फोटो वायरल हुआ तब लोगों को जानकारी हुई.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विधायक का शादी कोलकाता में हुआ. आपको बता दें शिवानी एमबीए की छात्रा है. शिवानी के पिता बांका के अमरपुर में एक प्रतिष्ठित व्यवसाई की बेटी है.
बता दें कि अमित मंडल के पिता रघुनंदन मंडल गोड्डा में विधायक रह चुके थे उस वक्त अमित मंडल इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहे थे पिता के आकस्मिक निधन के बाद अमित मंडल राजनीति के क्षेत्र में आए और पहली बार उपचुनाव जीते विधायक अमित मंडल के दादा सुमरित मंडल भी गोड्डा से विधायक रह चुके हैं अमित मंडल गोड्डा से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कोरोना के बाद विधायक के पैतृक गांव कोरका में समारोह का आयोजन किया गया।





