20260123 174412

पदभार ग्रहण के तुरंत बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू पहुंचे जमशेदपुर, लापता कैरव गांधी के परिजनों से की मुलाकात

रांची/जमशेदपुर : भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद झारखंड के संवेदनशील मुद्दों पर सक्रियता दिखाई। आज (23 जनवरी 2026) उन्होंने रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से पदभार ग्रहण किया और सीधे जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमशेदपुर पहुंचते ही आदित्य साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, सांसद विद्युत बरन महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी, प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर लापता युवक कैरव गांधी के आवास पर पहुंचे। कैरव गांधी, जो जमशेदपुर के प्रतिष्ठित उद्यमी देवांग गांधी के पुत्र हैं, पिछले कुछ दिनों से लापता हैं और अपहरण की आशंका जताई जा रही है।

परिवार से मुलाकात के दौरान आदित्य साहू ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया और कहा, “भाजपा संकट की इस घड़ी में आपके साथ पूरी तरह खड़ी है। हम लगातार प्रशासन पर दबाव बनाए रखेंगे ताकि कैरव को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद किया जा सके।”

आदित्य साहू ने इस मौके पर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “हेमंत सरकार में अब राज्य का एकमात्र चल रहा उद्योग ‘अपहरण उद्योग’ ही लगता है। भाजपा के प्रयासों से हाल के दिनों में 50 से अधिक लापता बच्चे बरामद हो चुके हैं, लेकिन सरकार की नाकामी के कारण ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं।”

उन्होंने कैरव गांधी की तलाश में पार्टी की ओर से ठोस कदम उठाने की घोषणा की। जिलाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि कल (24 जनवरी) जमशेदपुर में एसएसपी से मुलाकात कर शीघ्र कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा जाए। साथ ही, 27 जनवरी को उनके नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय पार्टी प्रतिनिधिमंडल रांची पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी से मुलाकात करेगा और इस मामले में ज्ञापन सौंपेगा।

Share via
Share via