20251121 213300

भाजपा की साजिशें फेल, हेमंत सरकार की योजनाओं से जनता खुश : विनोद पांडेय

रांची : झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा के लगातार झूठे और भ्रामक आरोपों का कड़ा जवाब देते हुए कहा है कि पारदर्शी, दूरदर्शी, कल्याणकारी और संवेदनशील हेमंत सोरेन सरकार के आगे भाजपा पूरी तरह पस्त हो चुकी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विनोद पांडेय ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना, कर्मचारियों की लंबित प्रोन्नति और ‘सरकार आपके द्वार’ जैसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर भाजपा का कीचड़ उछालना उसकी पुरानी आदत और राजनीतिक मजबूरी बन चुकी है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी द्वारा अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में ही वर्षों तक कैडर समीक्षा लंबित रही और फाइलें जानबूझकर अटकाई गईं। हेमंत सरकार ने आते ही हजारों कर्मचारियों को लंबित प्रमोशन दिए और पेंशन व अन्य सेवा लाभों का तेजी से निष्पादन किया।

झामुमो महासचिव ने तंज कसते हुए कहा, “कुछ अधिकारी सरकार से वेतन लेकर भाजपा के स्लीपर सेल की तरह काम करते हैं, उनकी चिंता में ही भाजपा डूबी हुई है। यही बौखलाहट का कारण है।”

‘सरकार आपके द्वार’ से बिचौलियों का खेल खत्म

‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम पर भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए विनोद पांडेय ने कहा कि यह हेमंत सरकार का सबसे लोकप्रिय और सफल कार्यक्रम है, जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हुई है। अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का यह अनूठा संकल्प है। कार्यक्रम पूरी तरह पारदर्शी है और इसका सारा डाटा पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है।

उन्होंने कहा, “हेमंत सरकार ने बिचौलियों-दलालों के चंगुल से आदिवासी, मूलवासी, गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय को मुक्त कराकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पूंजीपतियों की पार्टी भाजपा के लिए यह संवेदनशील शासन संभव ही नहीं है।”

मंईयां सम्मान योजना से भाजपा में खलबली

मंईयां सम्मान योजना की अपार सफलता पर विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा को न महिलाओं की चिंता है, न कर्मचारियों की, बल्कि अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन की फिक्र सता रही है। इस योजना की तर्ज पर ही भाजपा शासित राज्य भी अब योजनाएं ला रहे हैं, फिर भी झारखंड में इसका विरोध करना उनकी हताशा दिखाता है।

उन्होंने कहा, “मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का ऐतिहासिक कदम है। राज्य की 50 लाख से अधिक महिलाओं को इसका नियमित लाभ मिल रहा है। भाजपा अपने शासनकाल में महिलाओं के लिए एक भी स्वतंत्र आर्थिक सहायता योजना नहीं ला सकी, इसलिए उसे यह सफलता रास नहीं आ रही।”

विनोद पांडेय ने अंत में कहा कि जनता का पैसा जनता पर पारदर्शिता से खर्च करना हेमंत सरकार का संकल्प है। यही कारण है कि भाजपा की हर साजिश बार-बार नाकाम हो रही है और हेमंत सोरेन की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

Share via
Send this to a friend