20250418 135332

बृन्दा करात ने कहा बीजेपी और टीएमसी बंगाल को बर्बाद करने में जुटी हुई है।

 

बोकारो में बृन्दा करात ने कहा बंगाल में बीजेपी और टीएमसी बंगाल को बर्बाद करने में जुटी हुई है।

रिपोर्ट: बृजभूषण द्विवेदी 

झारखं के बोकारो में विगत दिनों विस्थापित आंदोलन में शहीद हुए प्रेम प्रसाद महतो के परिवार से मिलने सीपीआई एम का एक शिस्ट मंडल पूर्व पोलीट ब्यूरो सदस्य बृंदा कारात के नेतृत्व में बोकारो पहुंचा। मीडिया से बात करते हुए बिंदा करात ने कहा कि शाहिद मृतक के परिजन को बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा स्थाई नौकरी देना होगा। और साथ ही हत्या मे समीर हत्यायारों को सजा देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि यह एक जधन्य घटना है जब न्यायोचित मांगों को लेकर विस्थापन के शिकार युवा अप्ररेंटिसों पर जो बोकारो स्टील प्लांट के गेट पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे जिसपर सीआईएसएफ ने बर्बर लाठीचार्ज कर प्रेम प्रसाद महतो की हत्या कर दी और कई लोग लाठीचार्ज में बुरी तरह घायल हो गए।

आज सीपीआई (एम) का एक शिष्टमंडल जिसमें पार्टी की पूर्व पोलिट ब्यूरो सदस्य बृंदा कारात, पार्टी के झारखंड राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, पार्टी के बोकारो जिला सचिव भागीरथ शर्मा, राज्य कमिटी सदस्य राजकुमार गोराई, इस्पात मजदूर मोर्चा के बी. डी. प्रसाद समेत बोकारो जिला कमिटी के कई साथी शामिल थे,

कमिटी जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत धावाटांड गांव जाकर शहीद प्रेम प्रसाद महतो के माता – पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी. बृन्दा कारात ने परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे हत्यारों की गिरफ्तारी और उन्हें सजा दिलाने के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज के जिम्मेवार सुरक्षा बल को बचाने के लिए सीआईएसएफ के डीआईजी मामले में लीपा – पोती कर रहे हैं।सीपीआई (एम) मांग करता है कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिसों पर लाठीचार्ज के जिम्मेदार सुरक्षाकर्मियों को चिन्हित कर उनपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए.

मृतक प्रेम प्रसाद महतो के परिवार के एक सदस्य को बोकारो स्टील प्लांट मे स्थाई नौकरी दी जाए अप्रेंटिसों पास अभ्यर्थियों की स्थाई नियुक्ति की गारंटी की जाए। और विस्थापितों पर दर्ज किये मुकदमे राज्य सरकार वापस ले।बंगाल के मुर्शिदाबाद में फैली अर्कजकता को लेकर बिंदा करात ने कहा की अगले साल बंगाल में चुनाव होने हैं। जिसको लेकर टीएमसी और बीजेपी बंगाल को बर्बाद करने में लगी हुई हैं। वोट की राजनीति कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via