BABULAL MARANDI

हेमंत जी की ‘विदेश यात्रा’ उद्योग मंत्री गायब, पत्नी साथ, झारखंड में बिजली गुल! : बाबुलाल मरांडी

हेमंत जी की ‘विदेश यात्रा’ उद्योग मंत्री गायब, पत्नी साथ, झारखंड में बिजली गुल! : बाबुलाल मरांडी
झारखंड के मुख्यमंत्री के विदेश यात्रा पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने खासा नाराजगी व्यक्त की है उन्होंने हेमंत सोरेन पर चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया अकाउंट एक्सपर्ट पोस्ट किया कि झारखंड में दिनदहाड़े हत्याएं, बिजली संकट, और कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इन सबसे फुर्सत कहां? साहब अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ स्वीडन और स्पेन की सैर पर निकल पड़े हैं! कहने को तो ये ‘निवेश लाने’ की सरकारी यात्रा है, मगर सवालों की लिस्ट लंबी है।
पहला सवाल: उद्योग मंत्री को क्यों छोड़ दिया गया? उद्योग सचिव और निदेशक तो साथ हैं, लेकिन मंत्री जी का नाम गायब! क्या निवेश की बातचीत में मंत्री का कोई रोल नहीं? या फिर कोलकाता वाली कहानी दोहराई जा रही है, जहां सुना है मंत्री जी को आखिरी वक्त पर ‘अपमानित’ कर बाहर का रास्ता दिखाया गया और कल्पना जी ने उनकी कुर्सी ले ली थी।
दूसरा सवाल: अगर ये सरकारी यात्रा है, तो कल्पना सोरेन किस हैसियत से साथ हैं? विधायक होने का निवेश से क्या लेना-देना? कल्पना सोरेन किस हैसियत से इस विदेश यात्रा में है अगर वह साथ है तो तो सरकारी खजाने से अधिकारियों की फौज क्यों भेजी जा रही है?
झारखंड के लोग पूछ रहे हैं: हेमंत जी, निवेश लाएंगे या स्वीडन की सैर का रील बनाएंगे? बिजली संकट और अपराध की आग में जलते राज्य को जवाब का इंतजार है।

लिंक देखे:

https://x.com/yourBabulal/status/1913085157352817064?t=MVY2ykE_4K-KGmLzaSCB7Q&s=19

चौंकाने वाली बात यह भी है कि प्रतिनिधिमंडल में एक ऐसे सेवानिवृत्त IFS अधिकारी को भी शामिल किया गया है जिनकी ‘ख्याति’ से पूरा प्रदेश परिचित है।

हेमंत सोरेन सरकार में सहयोगी दलों के मंत्रियों को अपमानित करना अब एक परंपरा बनता जा रहा है। सारे विभागों से निर्णय लेने की शक्ति अघोषित तौर पर मुख्यमंत्री जी के विधायक पत्नी को दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via