चाईबासा के ईवीएम हाउस का निरीक्षण अनन्य मित्तल ने किया
चक्रधरपुर और चाईबासा नगर निकाय चुनाव से पूर्व जिला निर्वाचन विभाग की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है. चाईबासा के ईवीएम हाउस का निरीक्षण शनिवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल ने किया. इस दौरान उन्होंने स्टॉक की जानकारी ली.
साथ ही ईवीएम मशीन की संख्या को भी जाना और वहां की जाने वाली रजिस्टर मेंटेन को भी देखा. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि बिना इजाजत के यहां प्रवेश वर्जित है. प्रवेश करने वाले हर लोगों का नाम रजिस्टर में जिक्र होना चाहिए. जिला स्तर के पदाधिकारी यदि प्रवेश करते हैं तो उनका नाम यहां दर्ज करना अनिवार्य है. उपायुक्त ने कहा कि नगर निकाय चुनाव से पूर्व विभाग को सारी प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. ईवीएम की कमी ना हो इसको लेकर हर तरह का प्रयास विभाग की ओर से किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में जितनी जरूरत है उससे अधिक ईवीएम स्टॉक में है. किसी तरह की परेशानी अब नहीं होगी. मशीन में किसी तरह की परेशानी ना आए इसको लेकर चुनाव से पूर्व एक डेमोंस्टेशन किया जाएगा. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र पांडे के अलावा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़े :-
पुलिसकर्मियों के लंबित वेतन का भुगतान को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया