CCLकर्मी का शव घर में पड़ा मिला है बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गयी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
CCL। राजधानी रांची के खलारी में एक सीसीएल कर्मी का शव घर में पड़ा मिला है. दरअसल, मामला खलारी थाना क्षेत्र के मोहननगर आवासीय कॉलोनी का है बताया जा रहा है कि कर्मी का घर पिछले 4 दिनों से बंद था. वहीं जब घर के अंदर से सड़ने की बदबू आई तो लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
BJP की सरकार बाई तो खान खनिज के मालिक झारखंड के लोग होंगे…..बाबूलाल मरांडी
मृतक सीसीएल कर्मी का नाम संतोष साहू बताया जा रहा है. वे मोहन नगर माइंस एमक्यू 312 कॉलोनी मे रहते थे. वहीं घर से बदबू आने की जानकारी लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जब मृतक कर्मी के घर के खिड़की-दरवाजे को तोड़ा गया तो मृतक का शव कुर्सी में पड़ा मिला.





