झारखंड के साथ केन्द्र सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार : राजद.
झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि जब से झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी तब से लगातार केन्द्र सरकार झारखंड के साथ भेद- भाव एवं सौतेल व्यवहार कर रही है जिसे राजद बरदास्त नहीं करेगी। केन्द्र सरकार द्वारा यह भेद-भाव राज्य हित में उचित नहीं है।
डॉ कुमार ने कहा कि वैक्सीन मामले में भी केन्द्र सरकार ठगने का काम कर रही है। वैक्सीन का डोज बार बार कम भेजना भाजपा के गलत मानसिकता को उजागर करता है एक तरफ केन्द्र सरकार वैक्सिनेशन कार्यक्रम को उत्सव के रुप में मना रही है तो दुसरी तरफ झारखंड की जनता वैक्सीन के इन्तजार में है। केन्द्र सरकार को आम जनता की चिंता नहीं है उन्हे सिर्फ उत्सव मनाने में रुचि है। देश के माननीय प्रधानमंत्री सिर्फ जुमले की तरह घोसणा कर दिये कि भारत के सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन मिलेगा किन्तु ढोल के तीन पात वाली कहावत को चरितार्थ करता है।
वैक्सीन के किलत पर झारखंड के सभी माननीय सांसद चुपी साधे हुए है चुपी तोडने की साहस करनी चाहिये तथा झारखंड की आम आवाम के लिये अपनी सरकार से गुहार लगानी चाहिये। जिस जनता ने सांसद बनाने का काम किया उनके लिये चुपी तोड़ना चाहिये अन्यथा जनता है सब जानती है समझती है समय आने पर जनता जबाब मांगेगी। भाजपा की केन्द्र सरकार झारखंड के साथ भेद-भाव करना बन्द करें, यह ओछी राजनीति है ओछी राजनीति वैक्सीनसन के मामले में नहीं होनी चाहिये यह जन हित का ममला है केन्द्र सरकार को इसे गम्भीरता एवं संवेदनशीलता से लेना चाहिये।