SmartSelect 20210628 122730 WhatsApp

झारखंड की पहली महिला पहलवान चंचला कुमारी को किया गया सम्मानित.

राँची : झारखंड की पहली महिला पहलवान चंचला कुमारी को सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन एवं स्पोर्ट्स लवर एसोसीएशन ने संयुक्त रूप से किया सम्मानित।आज दिनाँक 28 जून 2021 दिन सोमवार को सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन एवं स्पोर्ट्स लवर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड कि राजधानी राँची के ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र कि हतवल गाँव कि रहने वाली बेटी चंचला कुमारी को झारखंड के इतिहास में पहली बार विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय कुश्ती टीम में चयनित होने पर झारखंड कि पहलवान चंचला कुमारी को समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी एवं राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से शोल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गौरतलब है कि 19 से 25 जुलाई तक बुडापेस्ट हंगरी में होने वाली विश्व चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चंचला का चयन हुआ है।यह झारखंड राज्य के लिए गौरव की बात है।कम संसाधनों में भी यहाँ की बेटी अपने झारखंड के नाम का परचम देश एवं विदेश में गौरवनवित कर रहीं है।इस अवसर पर संस्था के आशुतोष द्विवेदी एवं राजीव रंजन ने झारखंड कि पहलवान चंचला कुमारी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी साथ ही साथ उनके अग्रिम जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी।इस अवसर पर मुख्य रूप से आशुतोष द्विवेदी,राजीव रंजन,कोच बाबलु कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Share via
Send this to a friend