CHATRA  

चतरा (CHATRA) जिले में अवैध मिनी शराब फैक्टी का भंडाफोड़

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखण्ड के चतरा (CHATRA)जिले में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।  चतरा पुलिस ने अवैध रूप से संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। चतरा पुलिस को मिली  गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नकली अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त सामान के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्करों आशीष कुमार और नकुल कुमार को धर दबोचा है। पुलिस ने माफियाओं के आर्थिक स्रोत को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक  ब्रह्मणा जंगल से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का सामान के पकड़ा गया है।  डीएसपी धनंजय राम व थाना प्रभारी मनोहर करमाली के संयुक्त नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है।  मौके से स्टिकर, पांच लीटर अंग्रेजी शराब बनाने का स्प्रिट जैसा तरल पदार्थ, 4790 विभिन्न कंपनियों का बोतल ढक्कन व 29 शराब का खाली बोत्तल जप्त किया गया है।

रांची (RANCHI) में एक बार फिर बम बरमाद एक महीने के अंदर रांची बम मिले की दूसरी घटना

फरार तस्करों की गिरफ्तारी को ले सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। डीएसपी ने बताया  ब्रह्मणा जंगल में निर्मित नकली अंग्रेजी शराब के खेप को गिरफ्तार तस्कर बिहार समेत दूसरे राज्यों के मंडियों में तस्करी कर ऊंचे दामो पर खपाते थे।  गिरफ्तार दोनो तस्कर पूर्व में भी अवैध शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं।  गिरफ्तार तस्कर की गिरफ्तारी से  गिरोह में शामिल शराब तस्करों को बड़ा आर्थिक चोट लगा है। DSP के मुताबिक तस्करों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Share via
Share via