20250430 145500

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ देर में पहुंच रहे हैं रांची,19 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विदेश दौरे पर थे CM ।

स्पेन और स्वीडन की यात्रा पर थे सीएम हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री   के साथ 11 सदस्य टीम भी गई थी विदेश यात्रा पर।

20250430 145455

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

20250430 145500

झारखंड में निवेश लाने को लेकर यह यात्रा सुनिश्चित की गई थी।

स्पेन और स्वीडन में झारखंड में निवेश को लेकर कई कंपनियों से सफल बातचीत हुई है।

दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि यह काफी सफल यात्रा रही।

बहुत सकारात्मक यात्रा रही, बहुत सारे लोगों से मुलाकात हुई।

20250430 142952
Chief Minister Hemant Soren is reaching Ranchi shortly, CM Hemant was on a foreign tour from 22 April to 28 April.

सीएम ने कहा अभी तो केवल दो देशों का यात्रा थी आने वाले दिनों में इसको और भी कंटिन्यू किया जाएगा और भी कई देशों की यात्राएं संभव है।

रांची:झारखंड में विदेशी निवेश को बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में स्पेन और स्वीडन गए राज्य सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने यात्रा पूरी कर ली है. इस दौरान राज्य सरकार के आला अधिकारियों ने खनन, ऑटोमोबाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने की भरसक कोशिश की.

19 से 28 अप्रैल तक स्पेन और स्वीडन के विभिन्न शहरों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने करीब एक दर्जन से अधिक बैठक विदेशी निवेशकों के साथ की. इस दौरान निवेशकों को राज्य सरकार की नीतियों से अवगत कराते हुए यहां के खनिज संपदा और उपलब्ध संसाधनों से अवगत कराया गया…..

 

Share via
Send this to a friend